Search
Close this search box.

CRICKET—–भरमौर में गरीमा के फनार (चोकली) में अमित क्रिकेट प्रतियोगिता का आगाज, भाजपा युवा मोर्चा के अध्यक्ष नवीन ठाकुर व उप प्रधान तेज सिंह नागला ने बतौर मुख्यातिथि की शिरकत

Share this post

हिमाचल 84 टीवी भरमौर

क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ करते मुख्य अतिथि

भरमौर के गरीमा के फनार (चोकली) में अमित मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट प्रतियोगिता शुभारंभ बुधवार को बड़ी धूमधाम वह हर्षउल्लास के साथ किया गया। इस क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के मंडल अध्यक्ष नवीन ठाकुर व उप प्रधान ग्राम पंचायत गरीमा तेज सिंह नागला ने किया। इस टूर्नामेंट के आयोजन विवेक चाडक ने बताया है कि हर्ष वर्ष की भांति इस वर्ष भी अमित मेमोरियल क्रिकेट प्रतियोगिता का आगाज हो गया है। उन्होंने कहा है कि इस प्रतियोगिता में करीब दो दर्जन से अधिक टीम में भाग लेंगी। इसकी जानकारी देते हुए आयोजिक विवेक चाडक ने कहा है कि प्रत्येक टीम से ₹1500 की एंट्री फीस ली जाएगी। टूर्नामेंट में जो विजेता टीम होगी उसे 8100 नकद इनाम के साथ मोमेंटो भी दिए जाएंगे। प्रतियोगिता में दूसरे स्थान पर आने वाली टीम को 6100 के साथ-साथ स्मृति चिन्ह दिया जाएगा । क्रिकेट प्रतियोगिता के शुभारंभ के अवसर पर बतौर और मुख्य अतिथि पहुंचे युवा मोर्चा मंडल के अध्यक्ष नवीन ठाकुर और उप प्रधान तेज सिंह नागला ने कहा है कि इस तरह की प्रतियोगिताओं से आपसी भाईचारा बढ़ता है और बच्चे नशे की लत से दूर रहते हैं। उन्होंने सभी खिलाड़ियों से आह्वान किया कि इस तरह की अधिक से अधिक खेलकूद प्रतियोगिताएं आयोजित होनी चाहिए ताकि बच्चे वह युवा पीढ़ी नशे से दूर रहे। क्रिकेट प्रतियोगिता की आयोजक विवेक ने भी सभी क्रिकेट प्रेमियों से आह्वान किया है कि वह अधिक से अधिक संख्या में आकर इस प्रतियोगिता को सफल बनाएं। उन्होंने कहा है कि भविष्य में भी इस तरह की अधिक से अधिक प्रतियोगिता आयोजित हो इसके लिए प्रयास किए जाएंगे। ताकि इस तरह के प्रतियोगिता के आयोजन से जहां खिलाड़ियों का मानसिक विकास के साथ-साथ शारीरिक विकास भी होता है वह नशे की लत से दूर रहते हैं।

63700cookie-checkCRICKET—–भरमौर में गरीमा के फनार (चोकली) में अमित क्रिकेट प्रतियोगिता का आगाज, भाजपा युवा मोर्चा के अध्यक्ष नवीन ठाकुर व उप प्रधान तेज सिंह नागला ने बतौर मुख्यातिथि की शिरकत
Himachal 84 TV
Author: Himachal 84 TV

Leave a Comment

ख़ास ख़बरें

ताजातरीन

error: Content is protected !!