Search
Close this search box.

चुराह में (CPL)चुराह प्रीमियर लीग का आगाज, इक्कीस टीमें लेंगी भाग* 1लाख25 हजार की इनामी राशि होगी खर्च

Share this post

*चुराह में (सी पी एल)चुराह प्रीमियर लीग का आगाज इक्कीस टीमें लेंगी भाग*

*आजम डार तीसा*

चुराह के सबसे बड़े क्रिकेट ग्राउंड में 8वीं एडिशन फेस्टिवल सी पी एल प्रतियोगिता का आगाज हो गया है। ग्राउंड संचालक प्रमोद कुमार की देख रेख में शुरआत की गई। प्रतियोगिता संचालक प्रमोद कुमार नें बताया यह क्रिकेट ग्राउंड उन्होंने अपनी खुद की ज़मीन में बनाया है।

इस क्रिकेट ग्राउंड में चुराह विस क्षेत्र की सबसे बड़ी प्रतियोगिता है। यहां सारी प्रतियोगिताएं आईसीसी के नियमों के आधार पर आयोजित करवाई जाती है। इस प्रतियोगिता में अलग-अलग जगह से 21 टीमें भाग लेंगी। सीपीएल प्रतियोगिता में विजेता टीम को 61000 की नगद इनामी राशि दी जाएगी। इसके साथ ही उपविजेता टीम को 35000 की राशि दी जाएगी। तीसरे नंबर पर रहने वाली टीम को ₹8000 नगदी नाम राशि दी जाएगी चौथे और पांचवे स्थान पर रहने वाली टीम को चार चार हज़ार राशि दी जाएगी । जिला सहित अन्य जिला के  खिलाड़ी भी प्रतियोगिता में भाग ले सकेंगे । वहीं क्रिकेट ग्राउंड चुराह के युवा खिलाड़ियों और छोटे बच्चों के लिए आकर्षण का केंद्र संचालक प्रमोद कुमार का कहना है कि इस ग्राउंड में क्रिकेट के साथ-साथ सरकारी स्कूलों की जनरल और खंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिताएं भी करवाई जाती है।  इनका कहना है कि पिछले 7 वर्षों से इस ग्राउंड में विभिन्न विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताएं आयोजित की गई है। इस पूरे टूर्नामेंट में 125000 की इनामी राशि की जाएगी।

बहरहाल इस क्रिकेट प्रतियोगिता को लेकर यहां के लोगों में खासी उत्सुकता बरकरार है।

CPL क्रिकेट प्रतियोगिता के संचालक प्रमोद कुमार
62740cookie-checkचुराह में (CPL)चुराह प्रीमियर लीग का आगाज, इक्कीस टीमें लेंगी भाग* 1लाख25 हजार की इनामी राशि होगी खर्च
Himachal 84 TV
Author: Himachal 84 TV

Leave a Comment

ख़ास ख़बरें

ताजातरीन

error: Content is protected !!