भरमौर के उरई में स्टेट कोऑपरेटिव बैंक शाखा छतराडी द्वारा एक दिवसीय जागरूकता शिविर का किया गया आयोजन
ओपी शर्मा—-चंबा
वीरवार को हिमाचल प्रदेश राज्य सहकारी बैंक शाखा छतराड़ी द्वारा एक दिवसीय वित्तीय जागरूकता साक्षरता शिविर का आयोजन नाबार्ड के सौजन्य से ग्राम पंचायत जगत के गांव उरई में किया गया। इस शिविर की अध्यक्षता शाखा प्रबंधक सुरेन्द्र कुमार ने की और शाखा से अशोक कुमार भी उपस्थित रहे। इस दौरान शाखा प्रबंधक और उनके सहयोगियों ने उपस्थित सदस्यों को डिजिटल भुगतान के विभिन्न तरीकों की जानकारी दी तथा इसमें होने वाले जोखिमों को दूर करने के तरीकों से भी अवगत कराया।
इस मौके पर शिविर में उपस्थित लोगों को किसान क्रेडिट कार्ड ,जन धन योजना ,प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना ,अटल पेंशन योजना ,प्रधानमंत्री मुद्रा योजना , सपनों का संचय , आदि बैंक की सरकारी योजना के बारे में लोगों को विस्तार पूर्वक जानकारी दी। इस मौके पर उन्होंने उपस्थित सदस्यों से आवाहन किया की वे इस जानकारी से अन्य लोगों के साथ भी सांझा करें ताकि इन योजनाओं से सभी लोग लाभान्वित हो सके। इस एक दिवसीय वित्तीय जागरूकता साक्षरता शिविर अभियान के तहत ग्राम पंचायत उरई गांव के लोगों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया।