भरमौर के लाहल में व्यक्ति ने फंदा लगाकर की आत्महत्या
हिमाचल 84 टीवी ब्यूरो—- भरमौर
भरमौर के लाहल में एक व्यक्ति ने फंदा लगाकर अपने इलीला समाप्त कर ली है। मृतक व्यक्ति हिमाचल प्रदेश लोक निर्माण में बतौर बेलदार सेवानिवृत्ति हुआ था । पुलिस थाना भरमौर के तहत लाहल में एक व्यक्ति का शव फंदे से लटका मिला है। मृतक की पहचान देश राज पुत्र जालम के तौर पर हुई है। बहरहाल पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर इसे सिविल अस्पताल भरमौर पहुंचा दिया है। वहीं नुरपूर से फारेंसिक विशेषज्ञों की एक टीम भी देर शाम को भरमौर पहुंची है। फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है।
जानकारी के अनुसार शुक्रवार सुबह पुलिस थाना भरमौर को सूचना मिली की लाहल गांव में एक व्यक्ति ने फंदा लगा लिया है। जिस पर पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में ले लिया है। मृतक सेवानिवृत्त बेलदार था। पता चला है कि मामले को लेकर फारेंसिक विशेषज्ञों की एक टीम भी नुरपूर से मौके पर पहुंची और छानबीन कर साक्ष्य जुटाए हैं। बताया जा रहा है कि शव का पोस्टमार्टम चंबा मेडिकल कालेज में होना है, चूंकि अस्पताल प्रबंधन ने इस तरह के मामलों में भरमौर में पोस्टमार्टम ना होने की बात कही है। बहरहाल फारेंसिक टीम भी मौके पर छानबीन कर रही है।