*भरमौर में बिजली विभाग ने बिल जमा ना करने पर 80 उपभोक्ताओं के बिजली कनेक्शन काटे*
हिमाचल 84 टीवी ब्यूरो भरमौर
भरमौर में बिजली विभाग ने अब तक 80 लोगों के बिजली कनेक्शन बिल जमा ना करवाने के कारण अस्थाई रूप से काट दिए हैं। सहायक अभियंता विद्युत विभाग भरमौर ने कहा है कि जो लोग नियमित रूप से बिजली के बिल का भुगतान नहीं कर रहे हैं भविष्य में भी उनके कनेक्शन काटे जाने की पूरी संभावना है।
विद्युत उपमंडल भरमौर ने कहा है कि सरकारी गैर सरकारी व्यवसायिक और कई घरेलू उपभोक्ताओं ने अभी तक पिछले कई समय से बिजली के बिल का भुगतान नहीं किया है। जिसके कारण उनका बिजली का कनेक्शन अस्थाई रूप से काट दिया गया है।
विभाग में इस तरह के उपभोक्ताओं को चेतावनी दी है कि जल्द से जल्द अगर उन्होंने बिजली के बिल का भुगतान नहीं किया तो उनके बिजली के कनेक्शन को स्थाई रूप से काट दिये जाएंगे।