Search
Close this search box.

*12 सितंबर से शुरू होगी ऐतिहासिक माता शिव शक्ति जातर मेला छतराडी*

Share this post

12 सितंबर से शुरू होगी ऐतिहासिक माता शिव शक्ति जातर मेला छतराडी

हिमाचल 84 टीवी—-छतराडी

ऐतिहासिक माता शिव शक्ति जातर मेला छतराडी की तैयारीयों को लेकर एक बैठक का आयोजन माता शिव शक्ति प्रांगण छतराडी में किया गया। इसमें मेला कमेटी के अध्यक्ष तहसीलदार धरवाला विशेष रूप से मौजूद रहे।
बैठक में 12 तारीख से शुरू होने वाले जिला स्तरीय ऐतिहासिक मेले के सफल आयोजन को लेकर रूपरेखा बनाई गई तथा मेले में बतौर कलाकार किसे बुलाया जाएगा साथ ही मुख्य अतिथि के ऊपर भी विचार विमर्श किया गया।
इसके बारे में जानकारी देते हुए प्रधान ग्राम पंचायत छतराडी मंहदो राम ने कहा है कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी ऐतिहासिक जिला स्तरीय माता शिव शक्ति जातर मेला 12 सितंबर से 15 सितंबर तक चलेगा।
इस मेले के दौरान जहां दिन में वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा तो वहीं पर रात को सांस्कृतिक संध्या का आयोजन भी किया जाएगा। इस बार की सांस्कृतिक संध्या में प्रदेश के नामी की नामी कलाकार मेले में शिरकत कर सकते हैं।

*आली माली डंडारस नृत्य यहां का मुख्य आकर्षण का केंद्र*

गौरतलब है चार दिनों तक चलने वाली इस ऐतिहासिक मेले में सबसे ज्यादा आकर्षण का केंद्र यहां का पारंपरिक नृत्य आली मली डंडारस रहता है। इस ए ऐतिहासिक एवं पौराणिक नृत्य को देखने के लिए देश-विदेश से लोग यहां पर आते हैं। बताया जाता है कि पूरे हिंदुस्तान में यही पर एकमात्र आली माली पौराणिक डंडारस किया जाता है जिसे पुराने जमाने गांव की स्थापना के उपलक्ष्य में किया जाता है।

वॉलीबॉल विजेता को दिए जाएंगे बीस हजार नकद ईनाम

इस मेले के दौरान करवाए जाने वाली वॉलीबॉल प्रतियोगिता स्वर्गीय श्री हंडू राम मेमोरियल वॉलीबॉल प्रतियोगिता में विजेता को 20000 नकद इनाम दिया जाएगा तो वहीं पर उपजेता को 10000 ईनाम दिया जाएगा।

74280cookie-check*12 सितंबर से शुरू होगी ऐतिहासिक माता शिव शक्ति जातर मेला छतराडी*
Himachal 84 TV
Author: Himachal 84 TV

Leave a Comment

ख़ास ख़बरें

ताजातरीन

error: Content is protected !!