*संपादक प्रदीप शर्मा की कलम से*
**********बेटी है अनमोल रतन, हमारी बिटिया हमारा अभिमान****
*हरोली (ऊना) की बेटी आस्था में पेश की श्रद्धा की अनूठी मिसाल पैदल नंगे पांव चलकर पहुंची मां चिंतपूर्णी के दरबार*
प्रदेश के ताकतवर एंव कद्दावर
मंत्री एवं प्रदेश के उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री की बेटी आस्था अग्निहोत्री ने हिमाचल प्रदेश में आस्था के नाम पर हिमाचल की बेटियों के लिए अनूठी मिसाल पेश की है। सर्वसाधन संपन्न होने के बावजूद भी आस्था की ऐसी लगन नंगे पांव मीलों का सफर तय सर्वशक्तिमान के सामने अपना सिर झुकाया । हिमाचल की इस होनहार बिटिया ने आस्था का ऐसा अलख जगाया है कि पूरे हिमाचल प्रदेश में बेटियों के लिए गर्व की बात है। प्रदेश के ताकतवर मंत्री एवं उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री की बेटी आस्था अग्निहोत्री ने हरोली से पैदल नंगे पांव चलकर माता चिंतपूर्णी के दरबार पहुंचकर एक नया संदेश दिया।
इस मौके पर उनके पिता उनके नाजुक पैरों पर मरहम लगाते दिखे।
हिमाचल की इस होनहार बिटिया ने पूरे हिमाचल प्रदेश की बेटियों के लिए आस्था का अनूठी मिसाल पेश की है।
बेटियां क्यों अनमोल होती है पिता पुत्री की जोड़ी ने आज पूरे देश व प्रदेश को दिखा दिया है। बेटियां समाज की दुर्बलता को शक्ति में बदलने का संकेत होती है। दुर्भाग्य से कई जगह आज भी बेटियों को बोझ माना जाता है।
बेटियां सच में समाज का आधार होती है। पढ़ाई कला साहित्य विज्ञान खेल राजनीतिक, सामाजिक क्षेत्र सहित हर क्षेत्र में बेटियों ने अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। लेकिन आज भी बेटियों को समाज में सम्मान दिलाने के लिए लड़ना पड़ता है। बेटियों को शिक्षा का समान अधिकार मिलना चाहिए। उन्हें अपनी पसंद का क्षेत्र में करियर बनाने का मौका मिलना चाहिए।
समाज को भी बेटियों के प्रति सकारात्मक दृष्टिकोण अपनाना चाहिए। बेटियों को समाज की भूमिका में सम्मान अधिकार मिलना चाहिए। पूरे समाज को उनके आत्मा सामान बनाए रखने का मौका देना चाहिए। हम सबको समझना चाहिए कि बेटियां हमारे समाज की अमूल्य संपत्ति है उन्हें समाज में सम्मान और स्थान दिलाने के लिए हमें मिलकर आगे बढ़ना चाहिए तभी कहावत सच होगी बेटी है अनमोल रतन