Search
Close this search box.

Exclusive: CM धामी ने इंडिया टीवी से की खास बात, टनल से निकाले गए सभी मजदूरों को ऋषिकेश एम्स भेजा गया। Exclusive CM Pushkar Singh Dhami talks to India TV all the workers sent to Rishikesh AIIMS

Share this post

CM Pushkar Singh Dhami- India TV Hindi

Image Source : INDIA TV
CM धामी ने इंडिया टीवी से की खास बात

उत्तरकाशी: उत्तरकाशी टनल से सुरक्षित बाहर निकाले गए सभी 41 मजदूरों को ऋषिकेश एम्स में शिफ्ट किया जा रहा है। सभी मजदूरों को चिनूक के जरिए ऋषिकेश एम्स हॉस्पिटल भेजा गया है। इसके पीछे की वजह भी सामने आ गई है। दरअसल मेडिकल प्रोटोकॉल की वजह से इन मजदूरों को ऋषिकेश एम्स में शिफ्ट किया जा रहा है क्योंकि 48 घंटे तक हॉस्पिटल में रखने का प्रोटोकॉल है। इस 48 घंटे में चिन्याली मेडिकल सेंटर और एम्स में मिलाकर रखने का प्रोटोकॉल है।

सीएम धामी ने इंडिया टीवी से क्या कहा?

सीएम धामी ने चिन्यालीसौड़ हॉस्पिटल जाकर मजदूरों से मुलाकात की और सभी को 1-1 लाख रुपए का चेक दिया। उन्होंने इंडिया टीवी से खास बात की और कहा कि रेस्क्यू ऑपरेशन बहुत कठिन था। ऑगर मशीन खराब हुई थी तो परेशानी बढ़ गई थी। पहले लगा था कि पाइप आसानी से अंदर चला जाएगा। मैंने उत्तरकाशी में ही ऑफिस बना लिया था। 

उन्होंने कहा कि रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान पीएम मोदी का मार्गदर्शन मिलता रहा। कई बार लगता था कि कुछ ही देर में मजदूर बाहर आ जाएंगे। हालांकि सभी मजदूर टनल के अंदर स्वस्थ थे और किसी मजदूर ने स्ट्रेचर का इस्तेमाल नहीं किया। प्रधानमंत्री मोदी ने अपने बच्चों की तरह मजदूरों की चिंता की। 

ये भी पढ़ें: 

छत्तीसगढ़: कार और ट्रक के बीच भीषण टक्कर, IPS अधिकारी के माता-पिता की मौत, नानी ने भी गंवाई जान 

मुंबई के पूर्व मेयर दत्ता दलवी गिरफ्तार, CM शिंदे के खिलाफ इस्तेमाल की थी आपत्तिजनक भाषा

Latest India News

Source link

58700cookie-checkExclusive: CM धामी ने इंडिया टीवी से की खास बात, टनल से निकाले गए सभी मजदूरों को ऋषिकेश एम्स भेजा गया। Exclusive CM Pushkar Singh Dhami talks to India TV all the workers sent to Rishikesh AIIMS
Himachal 84 TV
Author: Himachal 84 TV

Leave a Comment

ख़ास ख़बरें

ताजातरीन

error: Content is protected !!