Search
Close this search box.

*भरमौर-84 परिसर भरमौर में 21 किलो चांदी के नाग की मूर्ति का किया गया अनावरण* 

Share this post

भरमौर-84 परिसर भरमौर में 21 किलो चांदी के नाग की मूर्ति का किया गया अनावरण

हिमाचल 84 टीवी ब्यूरो भरमौर

,भरमौर चौरासी मंदिर परिसर के मुख्य शिव मंदिर के लिंग पर लगभग इक्कीस किलो चांदी धातु का बासुकी नाग का चिन्ह स्थापित किया गया। भरमौर,चम्बा सहित पंजाब एवं अन्य प्रांतों के समस्त शिव भक्तों के सामाजिक योगदान से ये बासुकी नाग का चिन्ह बनवाया गया। भरमौर शनिदेव मंदिर के प्रमुख पुजारी सुमन शर्मा की अगुवाई में गत दो दिनों से भरमौर के मुख्य शिव मंदिर के प्रांगण में पूरे मंत्रोच्चार,पूजा एवं हवन,कीर्तन इत्यादि के बाद बुधवार दोपहर बाद विभिवत तरीके से बासुकी नाग की प्रतिमा को शिव लिंग के ऊपर सजाया गया। इससे पहले इस शिव मंदिर के इस लिंग के ऊपर तांबा धातु के बासुकी नाग की प्रतिमा थी,जिसे पूरी धार्मिक मान्यताओं एवं जरूरी धार्मिक औपचारिकताओं के बाद हटाकर इसी मंदिर परिसर में एक अन्य शिव लिंग पर स्थापित कर चांदी धातु को शिव लिंग के ऊपर ये चिन्ह स्थापित किया गया। लाखों रुपए से बने बासुकी नाग के चिन्ह में शिव भक्तों का योगदान रहा। पिछले तीन दिनों से चली इस पूरी धार्मिक प्रिक्रिया के दौरान पहले दिन पांच पंडितों द्वारा मंत्रोच्चारण के बाद बासुकी नाग के स्नान की प्रक्रिया को अंजाम दिया गया। दूसरे दिन बासुकी नाग की प्रतिमा को पालकी में बिठाकर नगर परिक्रमा करवाई गई तथा तीसरे दिन हवन के उपरांत शिव लिंग के ऊपर सजाया गया। इसके उपरांत प्रशाद तथा भंडारे का आयोजन किया गया। भरमौर व्यापार मंडल की अगुवाई में चले इस कार्यक्रम में काकू वर्मा,नरेश बीमा,देश राज शर्मा,सुमन शर्मा,कुलदीप ठाकुर,तिलक शर्मा,कारण शर्मा,कालू शर्मा,रंजीत शर्मा ,मोहिंदर पटियाल,सुरेश शर्मा,सुरिंदर शर्मा,हरि शरण,बाबा पंचम गिरी,कन्हैया शर्मा,वीरेंद्र शर्मा,मनोज ठाकुर के अतिरिक्त भरमौर के विधायक डॉ जनक राज विशेष रूप से उपस्थित रहे।

76650cookie-check*भरमौर-84 परिसर भरमौर में 21 किलो चांदी के नाग की मूर्ति का किया गया अनावरण* 
Himachal 84 TV
Author: Himachal 84 TV

Leave a Comment

ख़ास ख़बरें

ताजातरीन

error: Content is protected !!