Search
Close this search box.

*भरमौर के ग्राम पंचायत दुर्गेठी में व्यक्ति की ढांक में गिरने से मौके पर मौत

Share this post

भरमौर के ग्राम पंचायत दुर्गेठी में व्यक्ति की ढांक में गिरने से मौके पर मौत

हिमाचल 84 टीवी ब्यूरो भरमौर

जनजातीय क्षेत्र भरमौर के ग्राम पंचायत दुर्गेठी गांव दुर्गेठा निवासी व्यक्ति की शनिवार देर शाम ढांक में गिरने से मौके पर मौत हो गई है। मृतक व्यक्ति का नाम ओम प्रकाश पुत्र पिंयूदी राम आयु 48 साल बताई गई है।
जानकारी के मुताबिक शनिवार को शाम के वक्त मृतक ओमप्रकाश अपने रोजाना के कार्य के चलते वापस घर को लौट रहा था। कि अचानक गांव गुरैठ से आगे कुछ दूरी पर ही पर पैर फिसलने के कारण वह करीब 200 मीटर गहरी खाई में जा गिरा।
घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोगों ने तुरंत मौके पर पहुंचकर उसका रेस्क्यू किया लेकिन तब तक उसकी मौके पर ही मौत हो चुकी थी। इसके बाद लोगों द्वारा पुलिस को सूचित किया गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाने के बाद परिजनों के हवाले कर दिया है।

*उधर ओमप्रकाश की मौत पर पूरी क्षेत्र में शोक की लहर है। ओमप्रकाश पेसे से सरकारी ठेकेदार थे और बहुत ही मिलनसार और नेकदिल इंसान थे*। विधानसभा क्षेत्र भरमौर कई नेताओं व बुद्धिजीवीलोगों ने उनकी मौत पर गहरा दुख व्यक्त किया है

77200cookie-check*भरमौर के ग्राम पंचायत दुर्गेठी में व्यक्ति की ढांक में गिरने से मौके पर मौत
Himachal 84 TV
Author: Himachal 84 TV

Leave a Comment

ख़ास ख़बरें

ताजातरीन

error: Content is protected !!