भरमौर के ग्राम पंचायत दुर्गेठी में व्यक्ति की ढांक में गिरने से मौके पर मौत
हिमाचल 84 टीवी ब्यूरो भरमौर
जनजातीय क्षेत्र भरमौर के ग्राम पंचायत दुर्गेठी गांव दुर्गेठा निवासी व्यक्ति की शनिवार देर शाम ढांक में गिरने से मौके पर मौत हो गई है। मृतक व्यक्ति का नाम ओम प्रकाश पुत्र पिंयूदी राम आयु 48 साल बताई गई है।
जानकारी के मुताबिक शनिवार को शाम के वक्त मृतक ओमप्रकाश अपने रोजाना के कार्य के चलते वापस घर को लौट रहा था। कि अचानक गांव गुरैठ से आगे कुछ दूरी पर ही पर पैर फिसलने के कारण वह करीब 200 मीटर गहरी खाई में जा गिरा।
घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोगों ने तुरंत मौके पर पहुंचकर उसका रेस्क्यू किया लेकिन तब तक उसकी मौके पर ही मौत हो चुकी थी। इसके बाद लोगों द्वारा पुलिस को सूचित किया गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाने के बाद परिजनों के हवाले कर दिया है।
*उधर ओमप्रकाश की मौत पर पूरी क्षेत्र में शोक की लहर है। ओमप्रकाश पेसे से सरकारी ठेकेदार थे और बहुत ही मिलनसार और नेकदिल इंसान थे*। विधानसभा क्षेत्र भरमौर कई नेताओं व बुद्धिजीवीलोगों ने उनकी मौत पर गहरा दुख व्यक्त किया है