Search
Close this search box.

*मणिमहेश प्रैस क्लब भरमौर की बैठक में उठा प्रैस रूम का मुद्दा, विभागीय पक्ष के लिए तय हो अधिकारियों की जिम्मेवारी*

Share this post

मणिमहेश प्रैस क्लब भरमौर की बैठक में उठा प्रैस रूम का मुद्दा, विभागीय पक्षके लिए तय हो अधिकारियों की जिम्मेवारी

हिमाचल 84 टीवी ब्यूरो —-भरमौर 

मणिमहेश प्रैस क्लब भरमौर की बैठक का आयोजन सोमवार को उपमंडल मुख्यालय में किया गया। इस बैठक की अध्यक्षता मणिमहेश प्रैस क्लब भरमौर के अध्यक्ष विनोद ठाकुर ने की। इस बैठक के दौरान उपमंडल के विभिन्न हिस्सों में कार्यरत पत्रकारों को पेश आ रही दिक्कतों पर विस्तार से चर्चा की गई। बैठक में उपमंडल मुख्यालय भरमौर में पत्रकारों के लिए प्रैस रूम की व्यवस्था पर विचार विमर्श किया गया। बैठक में शामिल प्रैस क्लब के सभी सदस्यों और पदाधिकारियों ने अपनी अपनी बाते कही। इस दौरान सदस्यों ने क्लब को बेहतरी के सुझाव भी दिए। बैठक में निर्णय लिया गया कि प्रैस रूम की व्यवस्था हेतू क्लब के पदाधिकारी एडीएम भरमौर से मुलाकात कर जल्द आगामी कारवाई करने का आग्रह करेंगे। प्रेस क्लब के अध्यक्ष विनोद ठाकुर ने कहा कि प्रैस रूम और क्लब के भवन निर्माण हेतू जनजातीय विकास मंत्री जगत सिंह नेगी को भरमौर दौरे के दौरान एक ज्ञापन सौंपा गया था। साथ ही विधायक डॉ. जनक राज के समक्ष भी मामले को रखा गया था। लिहाजा इस पर मंत्री ने तत्काल कार्रवाई करने के निर्देश उपमंडलीय प्रशासन को जारी कर दिए हैं। बैठक में पत्रकारों ने उपमंडल के कुछ विभागों के अधिकारियों द्वारा फोन ना उठाने की बात कही। पत्रकारों का कहना था कि खबर के पक्ष के लिए कई मर्तबा अधिकारियों के फोन किसी कारणवश स्वीच आफ मिलते हैं, तो कुछ फोन तक नहीं उठाते। लिहाजा बैठक में फैसला लिया कि इस बावत एडीएम भरमौर

बैठक के दौरान हिस्सा लेते प्रेस क्लब के पदाधिकारी

को वास्तु स्थिति से अवगत करवाया जाएगा। पत्रकारों का मानना था कि समाचार में विभागीय पक्ष रखना आवश्यक रहता है। लिहाजा इस मामले को लेकर एडीएम भरमौर से आग्रह कर व्यवस्था बनाने के निर्देश दिए जाएं। बैठक में प्रैस क्लब के कोषाध्यक्ष मनोज ठाकुर, महासचिव अजय शर्मा, रणजीत शर्मा, मनीष ठाकुर बैठक के दौरान विशेष रूप से मौजूद रहें।

76870cookie-check*मणिमहेश प्रैस क्लब भरमौर की बैठक में उठा प्रैस रूम का मुद्दा, विभागीय पक्ष के लिए तय हो अधिकारियों की जिम्मेवारी*
Himachal 84 TV
Author: Himachal 84 TV

Leave a Comment

ख़ास ख़बरें

ताजातरीन

error: Content is protected !!