पूर्व बीडीसी सदस्य शिव कुमार सिंघानिया ने कहा लोगों को दूध सब्जियां टॉफी चॉकलेट तक नहीं मिल रही है दुकानों में
हिमाचल 84 टीवी ब्यूरो चंबा
गैहरा मरौर सडक पिछले 2 महीने से खराब होने के चलते यहां पर लोगों को राशन के लाले पड़ने शुरू हो गए हैं । पिछले करीब 2 महीने से यह सड़क बंद होने के चलते लोगों को अब यहां पर रोजमर्रा की वस्तु सब्जी दूध ब्रेड आदि की किल्लत सताने लगी है। जानकारी के अनुसार पिछले कुछ महीनो से लगातार हो रही भारी बारिश के कारण कई जगह इस सडक का नमो निशान मिट गया है। जिसके कारण यहां पर स्कूल में आने जाने में बच्चों को भी बारिश के दिनों में आधे रास्ते से ही वापस पहुंचना पड़ रहा है। गौरतलब है इस सड़क पर कई बार रास्ता खराब होने के चलते गाड़ियों को पीठ पर उठाकर रस्सियों के सहारे खींच कर एक जगह दूसरी जगह पर करने के कई वीडियो भी वायरल हो चुके हैं।
जगह-जगह जमीन कच्ची होने के चलते यहां पर हल्की बारिश होने के बाद यह सड़क बंद हो रही है। यही नहीं कई जगह सड़क में इतना भारी दलदल आ जाता है जिसके कारण लोग एक जगह से दूसरी जगह भी नहीं पहुंच पाते हैं। स्थानीय निवासी एवं पूर्व पंचायत समिति सदस्य शिव दत्त सिंघानिया ने कहा है कि उनकी सब्जी की दुकान है लेकिन पिछली करीब 2 महीने से यहां पर सड़क खराब होने के चलते वह सब्जियां नहीं ला पाए हैं। लोगों की गाड़ियां एक जगह से दूसरी जगह फंसी हुई है। लिहाजा न सड़क होने के चलते लोगों को सब्जियों सहित रोजमर्रा की चीजें लाने के लाले पड़ने शुरू हो गए हैं। उन्होंने कहा है कि कई बार इसकी शिकायत संबंधित विभाग को भी की गई है लेकिन अभी तक कोई भी ठोस कार्रवाई नहीं हुई है । विभाग की सुस्त कार्य प्रणाली के लेकर चलते यहां पर लोगों को अक्सर इस तरह के समस्या से दो चार होना पड़ रहा है । उन्होंने कहा है कि इस तरह से कुछ दिन और चला रहा तो लोगों को राशन के लाले भी पड़ जाएंगे। उन्होंने कहा है कि यहां पर लोगों की दुकानों में टाॅफियां चॉकलेट तक खत्म हो गए हैं।
उधर इस विषय पर प्रधान ग्राम पंचायत पियूहरा वृंदा शर्मा ने कहा है कि इस तरह की समस्या स्थानीय लोगों को जरूर आ रही है। सड़क बंद होने के चलते यहां पर दुकानों में राशन व रोजमर्रा की चीजे खत्म हो गई है। उन्होंने कहा है कि इस तरह से रहा तो यहां के लोगों को जल्द ही राशन तक के लाले पड़ सकते हैं। वृंदा शर्मा शर्मा ने कहा है कि इस संबंध में उन्होंने इसकी शिकायत स्थानीय विधायक व विभाग को भी की है और उनसे मांग की है कि जल्द से जल्द इस समस्या को ठीक किया जाए। उन्होंने कहा है कि हर बार हल्की सी बारिश होने के बाद यहां पर कई जगह सड़क का कुछ हिस्सा पूरी तरह से मिट जाता है और बच्चों को भी स्कूल में आने जाने के लिए दिक्कत होती है।
क्या कहते हैं विधायक डॉक्टर जनक राज
सड़क बंद होने के चलते स्कूल नहीं पहुंच पा रहे हैं नौनीहाल
क्या कहते हैं एसडीओ
उधर इस विषय पर सहायक अभियंता मंडल राख राकेश मरोल ने कहा है कि अभी तक उनके पास यह सड़क हैंडओवर नहीं हुई है। उन्होंने कहा है कि 3 किलोमीटर तक जो सड़क है वह विभाग के अधीन है और जो दूसरी सड़क बनी है वह वन विभाग ने बनाई है ।साथ ही उन्होंने कहा है कि जैसे ही विभाग के पास ही सड़क हैंडोवर हो जाएगी उसके बाद इस सडक को विभाग तय मानको के अनुसार बनाकर जनता के सपुर्द कर देगा। विभाग ने यहां पर मशीन भेजकर इस समस्या को दूर करने का प्रयास किया जा रहा है और मौके पर जेसीबी मशीन भेजी जा रही है।