गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल पूलन में धूमधाम से मनाया गया वार्षिक वितरण समारोह
हिमाचल 84 टीवी ब्यूरो भरमौर
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला पूलन में वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता पूलन पंचायत की प्रधान अनिता कपूर ने की। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि स्कूल में पढ़ने वाले सभी बच्चों के भविष्य का सर्वांगीण विकास करने में अध्यापकों की अति एहम भूमिका रहती है। चाहे पढ़ाई का क्षेत्र हो,खेलों का हो या सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं का हो। हर क्षेत्र में बच्चों को तैयार करना अध्यापकों का कर्तव्य होता है,जिसे इस स्कूल के अध्यापकों ने बखूबी निभाया है। उन्होंने कहा कि इस स्कूल की छात्रा शालिनी का राष्ट्रीय स्तर तथा रुचिका का राज्य स्तर की सांस्कृतिक प्रतियोगिता में भाग लेना इस बात का प्रत्यक्ष प्रमाण है। उन्होंने विशेष तौर पर स्कूल के प्रधानाचार्य राजेश भोगल तथा स्कूल के पूरे स्टॉफ इसकी बधाई दी,जिन्होंने पढ़ाई के साथ साथ सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं में भी बच्चों को निपुण रखा। इस अवसर पर स्कूल के प्रधानाचार्य राजेश भोगल ने वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की । मुख्य अतिथि से सम्मान समारोह के पश्चात उत्कृष्ट मेधावी छात्रों को पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर स्कूली बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया। इस अवसर पर समाजसेवी अंग्रेज कपूर विशेष तौर पर उपस्थित रहे।