Search
Close this search box.

चेन्नई से पुणे आ रही ट्रेन में खाना खाते ही 40 यात्रियों को फूड पॉइजनिंग, सभी अस्पताल में भर्ती । 40 passengers admitted in hospital after eating railway food in pune supriya sule demands enquiry

Share this post

ट्रेन के खाने से यात्रियों की तबीयत बिगड़ी।- India TV Hindi

Image Source : PTI
ट्रेन के खाने से यात्रियों की तबीयत बिगड़ी।

रेलवे के खाने की बुराई तो आम तौर पर यात्री करते ही रहते हैं। लेकिन अब रेलवे का खाना खाकर फूड पॉइजनिंग का मामला सामने आया है। आपको बता दें कि फूड पॉइजनिंग 1 या 2 यात्रियों को नहीं बल्कि पूरे 40 यात्रियों को हुई है। चेन्नई से पुणे आने वाली भारत गौरव यात्रा ट्रेन में रेलवे द्वारा दिए गए खाने की वजह से इन 40 यात्रियों को अस्पताल में भर्ती कराना पड़ गया है। आइए जानते हैं पूरा मामला।

उल्टी-दस्त की शिकायत 

दरअसल, चेन्नई से पुणे आने वाली ट्रेन भारत गौरव यात्रा एक्सप्रेस ट्रेन में यात्रियों ने खाना खाने के बाद से ही असहज महसूस किया। बताया जा रहा है कि कई यात्रियों ने खाना खाने के बाद उल्टी और दस्त की शिकायत की। धीरे-धीरे कई यात्रियों ने एक जैसी शिकायत की। इसके बाद महौल बिगड़ गया। लोगों ने आरोप लगाया कि खराब भोजन के चलते उनकी तबियत बिगड़ी। 

प्रशासन ने अस्पताल भेजा

यात्रियों की तबीयत खराब होने की शिकायत मिलते ही रेलवे प्रशासन ने मोर्चा संभाल लिया। रेलवे की ओर से तुरंत सभी 40 यात्रियों की प्राथमिक जांच पुणे रेलवे स्टेशन पर कराई गई। उसके बाद उन्हें पुणे के सुसून अस्पताल में भर्ती कराया गया। फिलहाल सभी यात्रियों की हालत स्थिर बताई जा रही है। पूरे मामले को लेकर रेलवे की तरफ से अू तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। मामले की जांच जारी है।

सुप्रिया सुले ने की जांच की मांग

भारत गौरव यात्रा एक्सप्रेस में हुई इस घटना को लेकर एनसीपी सुप्रिया सुले सवाल उठाए हैं। उन्होंने लिखा कि भारत गौरव ट्रेन में एक चिंताजनक घटना सामने आई, जहां 40 यात्रियों को फूड प्वाइजनिंग का शिकार होना पड़ा। यदि प्रभावित भोजन का स्रोत रेलवे सेवाओं में पाया जाता है, तो इसकी गहन जांच जरूरी है और जिम्मेदार लोगों के खिलाफ तुरंत उचित कार्रवाई की जानी चाहिए। सुले ने केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मामले को अत्यंत गंभीरता से देखने और यात्रियों की भलाई की सुरक्षा के लिए त्वरित समाधान सुनिश्चित करने की अपील की है। 

ये भी पढ़ें- टनल के अंदर क्या-क्या करते थे श्रमिक? पीएम मोदी को सुनाया पूरा किस्सा

ये भी पढ़ें- पीएम मोदी के इस करीबी नेता का हुआ निधन, गुजरात से काशी तक दिया था साथ

 

Source link

58790cookie-checkचेन्नई से पुणे आ रही ट्रेन में खाना खाते ही 40 यात्रियों को फूड पॉइजनिंग, सभी अस्पताल में भर्ती । 40 passengers admitted in hospital after eating railway food in pune supriya sule demands enquiry
Himachal 84 TV
Author: Himachal 84 TV

Leave a Comment

ख़ास ख़बरें

ताजातरीन

error: Content is protected !!