*मनीमहेश यात्रा पर गए 20 वर्षीय युवक की हृदय गति रुकने से मौत*
ओपी शर्मा चंबा
मणिमहेश यात्रा पर गए देहरा निवासी युवक की सुंदरासी में हृदय गति रुकने से मौत हो गई है।
जानकारी के अनुसार कांगड़ा के देहरा से 6 लोगों का ग्रुप शनिवार को मनिमहेश यात्रा पर गया था। लेकिन जब मणिमहेश डल झील में नहाने के बाद जैसे ही यह ग्रुप सुंदरसी में पहुंचे तो विजय कुमार पुत्र विनोद शर्मा गांव देहरा उम्र 20 वर्ष की हृदय गति रुकने के कारण अचानक बेहोश हो गया। मौके पर खड़े एसडीआरएफ के जवानों ने स्थानीय लोगों की मदद से उसे उठाकर भरमौर अस्पताल पहुंचाया जहां पर डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया है।
मृतक विजय कुमार का अभी तक पोस्टमार्टम नहीं हो पाया है। पोस्टमार्टम के लिए उसके घर वालों का इंतजार किया जा रहा है और उम्मीद की जा रही है कि आज शाम तक या कल सुबह तक मृतक का विजय कुमार का पोस्टमार्टम करके शव उसके परिजनों को सौंप दिया जाएगा।
उधर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आगामी कार्यवाही जा रही है।
खंड चिकित्सा अधिकारी शुभम भंडारी ने कहा है कि मनीमहेश यात्रा पर गए एक युवक को नागरिक अस्पताल भरमौर लाया गया था । लेकिन जब तक उसे अस्पताल पहुंचाया गया तब तक युवक की मौत हो चुकी थी। उन्होंने कहा है युवक की मौके पर ही मौत हो चुकी थी और शव का पोस्टमार्टम करने के बाद परिजनों को सौंप दिया जाएगा।
स्थानीय लोगों का कहना है कि इस तरह की यात्रा पर या तो पाबंदी लगा दी जाए या फिर सारी सरकारी सुविधाएं प्रदान किया जाए। अगर यहां पर मेडिकल कैंप लगाया होता हो सकता था उनकी जान बच सकती थी। हालांकि मनीष यात्रा अधिकारी के रूप से कृष्णा जन्माष्टमी से लेकर राधा अष्टमी तक चलती है इस दौरान प्रशासन द्वारा यहां पर सभी प्रकार की सुविधाए मुहैया करवाई जाती है।